FIFA World Cup 2018,France vs Uruguay Preview:Will Kylian Mbappe Crush Suarez Dream|वनइंडिया हिंदी

2018-07-05 468

France is going to face uruguay in the first Quarterfinal of FIFA World cup. France and Uruguay both team are the main contenders for world cup title. France's Young sensation Kylian Mbappe is in best form. Whereas, Edinson cavani and Suarez from Uruguay can be dangerous for their Opponents. Uruguay defeated Portugal in the Pre-quarterfinal to face France in Round of 8.

विश्वकप का कारवां अब अंतिम पड़ाव की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ग्रुप स्टेज और अंतिम 16 के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं. जर्मनी, पुर्तगाल, अर्जेंटीना जैसी कई बड़ी टीमें बाहर हो चुकी है. अब जंग टॉप 8 टीमों के बीच है जिसने क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया है. पहला क्वार्टरफाइनल मैच उरुग्वे और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें विश्वकप खिताब जीत चुकी है. लिहाजा, टक्कर का मुकाबला होने वाला है. ये मैच नोवोग्राद स्टेडियम में खेला जाएगा. उरुग्वे के सबसे बड़े खिलाड़ी लुईस सुआरेज ने इस महामुकाबले से पहले किलियन एमबाप्पे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुआरेज ने कहा है कि हर कोई जानता है कि एम्बाप्पे एक उभरते सितारे हैं. वह बहुत अच्छा खेलते हैं. लेकिन, हमारे पास उन्हें रोकने के लिए कई बेहतरीन डिफेंडर मौजूद हैं. वहीं, सुआरेज ने ग्रीजमैन की तारीफ़ की है. और कहा, "एंटोइन ग्रीजमैन की सबसे बड़ी ताकत उसका बायां पैर है. एटलेटिको डी मैड्रिड और फ्रांस टीम के लिए उन्होंने अब तक बहुत अच्छा खेला है.